×

Debit card VS Credit card || debit card और credit card में क्या अंतर है

Debit card VS Credit card || debit card और credit card में क्या अंतर है

Debit card का इतिहास

1966 बैंक ऑफ़ डेलावेयर नहीं नकदीय चेक बुक ले जाने के विकल्प के रूप में एक डेबिट कार्ड पायलट कार्यक्रम शुरू किया कंपनी ने 1975 में अमेरिका से बाहर कदम रखा और 1975 में डेबिट कार्ड की शुरुआत हुई ICICI बैंक भारत में डेबिट कार्ड पेश करने वाला पहला बैंक था क्रेडिट के साथ अमेरिका का प्रेम ग्रहण का रिश्ता 1900 के दशक से पहले शुरू हुआ था मेहनती अमेरिकीयो ने किराने का सामान फर्नीचर कृषि उपकरण और इसी तरह की चीज खरीदने के लिए टैब चलाया। कैनसस सिटी फेडरल रिजर्व की एक रिपोर्ट के अनुसार पहले डेबिट कार्ड 1966 में ही बाजार में आ गया था बैंक का डेला वेयर ने कार्ड का संचालन किया और 70के दशक तक कई अन्य बैंक भी इसी तरह के विचारों को आजमा रहे थे ।

Credit Card क्या होता है ?

डेबिट कार्ड एक प्लास्टिक कार्ड है जो खरीदारी करते समय भुगतान की वैकल्पिक पद्धाति प्रदान करता है। कार्यात्मक रूप से इसे इलेक्ट्रॉनिक चेक कहां जा सकता है क्योंकि पैसे बैंक खाते से या तो सीधे  निकले जा सकते हैं या शेष राशि कार्ड के जरिए भी निकल जा सकती है डेबिट कार्ड का उपयोग कुछ देशों में व्यापक हो चुका है और इसने चेक की जगह ले ली है और कुछ मामलों में बड़ी मात्रा में नकदी का लेनदेन भी होता है जहां ग्राहक खरीददारी के साथ-साथ नकदी भी निकाल सकते हैं वहां व्यापारी अपने ग्राहक को कैशबैक कैश आउट की सुविधा देने की पेशकश कर सकता है। डेबिट कार्ड को एटीएम कार्ड के नाम से भी जाना चाहता है ।

Debit Card और Credit Card में अंतर

डेबिट का अर्थ है कि आप अपने पैसे का उपयोग कर सकते हैं जबकि क्रेडिट का अर्थ है कि आप एक निश्चित समय अवधि के लिए पैसे उधार ले सकते हैं डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की तुलना नहीं की जा सकती डेबिट कार्ड के साथ आप अपने अकाउंट में मौजूद राशि को ही खर्च कर सकते हैं जबकि डेबिट कार्ड जरूरत पड़ने पर एक्स्ट्रा क्रेडिट उपलब्ध करवा सकता है क्रेडिट कार्ड रीवार्ड प्वाइंट और कंप्लीमेंट्री लाभ और डिस्काउंट जैसे फायदे देने के साथ-साथ आपके बैंक का बैलेंस में पैसे नहीं होने पर भी अधिक खर्च करने की सुविधा प्रदान कर सकता है ।

डेबिट कार्ड( ATM Card ) काम कैसे करता है ?

👉🏻 आज के समय में किसी भी बैंक में खाता खुलवाने के पश्चात ATM Card  की सुविधा साथ में ही मिल जाती हैं  ATM Card  का इस्तेमाल ATM मशीन के द्वारा कैश निकलवाने या फिर ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान पेमेंट के रूप में किया जाता है ATM Card  सीधे बैंक खाते से जुड़ा होता है जब भी इसके जरिए कोई पेमेंट किया जाता है तब चंद सेकंड में ही पैसे ग्राहक के बैंक खाते से काट कर मर्चेंट के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कई तरीकों से हम कर सकते हैं जिसमें ATM Machine, POS Machineऔर  Online transactionशामिल है। ATM और POS मे Debit card इस्तेमाल करने के PIN की जरूरत पड़ती है जबकि Online transaction मे हमें OTP  की जरूरत पड़ती है।

डेबिट कार्ड के फायदे :—-

आजकल अधिकतर लोग डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि यह आपको फालतू परेशानियां जैसे कि EMI या फिर क्रेडिट स्कोर जैसे किसी झमेले से कोशो दूर रखती है Debit card इस्तेमाल करने के फायदे कुछ इस प्रकार है ।

1. आसानी से मिल जाता है :- वित्तीय संस्थान क्रेडिट कार्ड तभी जारी करता है जब आपका क्रेडिट स्कोर बढ़िया हो लेकिन डेबिट कार्ड के साथ ऐसी कोई परेशानी बिल्कुल भी नहीं है और यह आपके बैंक में खाता खुलवाते ही दे दिया जाता है ।

2. सुरक्षा :- एटीएम कार्ड आपको कई प्रकार की सुरक्षा प्रदान करता है जैसे कि आपको ज्यादा काश अपने साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ती कोई भी अनजान व्यक्ति आपका डेबिट कार्ड इस्तेमाल करके आपके बैंक में से पैसे नहीं निकल सकता क्योंकि इसमें 4 और 6अंक का पासवर्ड या PIN लगा होता है।

3. कोई ब्याज शुल्क नहीं :- डेबिट कार्ड में किसी भी प्रकार का ब्याज शुल्क वसूल नहीं जाता क्योंकि इसमें लेनदेन और खर्च करने के लिए आप सीमित रकम से बाध्य होते हैं और यह आपके खाते में मौजूद पैसों पर ही निर्भर करता है ।

4. कर्ज से बचाता है :- डेबिट कार्ड होने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप किसी भी प्रकार का बे मतलब कर्ज नहीं चूक और ना ही आपके ऊपर किसी प्रकार का कोई शुल्क या ब्याज लगाया जाता है किसी भी हालत में बैंक आपके उतने ही पैसे कटेगा जितना कि आपके खाते में मौजूद होंगे ।

5. सुविधा पूर्ण :- आप इसका इस्तेमाल छोटी सी दुकान से लेकर हवाई जहाज की टिकट बुक करने तक का काम करवा सकते हैं डेबिट कार्ड से पेमेंट करने के दौरान ही आपके खाते में से पैसे काट लिए जाते हैं डेबिट कार्ड इस बात पर निर्भर करता है कि आपके खाते में कितने पैसे हैं ।

6. प्रीपेड डेबिट कार्ड :- प्रीपेड डेबिट कार्ड बैंकों द्वारा जारी किए गए डेबिट कार्ड से ज्यादा सुरक्षित माने जाते हैं क्योंकि इससे आप उतने ही पैसों की लेनदेन कर सकते हैं जितना आप चाहते हैं आप अपने खर्चों के हिसाब से इसमें से जितना चाहे पैसा निकाल सकते हैं ।

7. बेहतर बजट :- डेबिट कार्ड आपके बजट और खर्चों को काफी हद तक सीमित रखने में मदद करता है इसमें कोई भीEMI के पैसे नहीं चुकाने पड़ते डेबिट कार्ड से आप उतने ही पैसे खर्च कर सकते हो जितने की खर्च करने में आप सक्षम हो ।

8. डेबिट कार्ड सब जगह इस्तेमाल किया जा सकता है :- हम डेबिट कार्ड को कई प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे शॉपिंग करना ,ग्रोसरी सामान लाना, ट्रेन की टिकट बुक कराना, हवाई जहाज की टिकट बुक करना, किसी प्रकार का लेनदेन हर काम हम इस डेबिट कार्ड से कर सकते हैं आसानी से इसके जरिए अंतरराष्ट्रीय बैंकों से भी पैसों की लेनदेन की सुविधा होती है।

डेबिट कार्ड के नुकसान :—-

एटीएम कार्ड से जुड़े कई फ्रेंड को हमने जान लिया मगर अब हम बात करेंगे नुकसान की नुकसान होने की संभावना एटीएम कार्ड में भी होती है डेबिट कार्ड से जुड़े नुकसान कुछ इस प्रकार है ।

1. प्रोसेसिंग फीस :- डेबिट कार्ड हमें बैंक से बहुत आसानी से मिल जाता है मगर किसी भी लेनदेन को एटीएम मशीन के द्वारा करने पर बैंक लेनदेन पर कुछ पैसे कटती है और जब हम अपने बैंक के अलावा किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकलवाते हैं तो यह शुल्क बढ़ जाता है ।

2. सीमित निकासी :- हर बैंक की अपनी अपनी सीमित निकासी तय होती है एक दिन में आप कितना पैसा खर्च कर सकते हैं इसकी भी एक सीमा होती है यही डेबिट कार्ड की एक सबसे बड़ी कमी होती है ।

3. शिकायत की सुनवाई देरी से होना :- अगर आपके साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी हुई है और आपके बैंक में से आपके बिना बताए पैसे निकाले गए हैं तो इसके खिलाफ  या शिकायत में बहुत समय लग जाता है पैसे वापस मंगवाने की  क्रिया काफी धीमी होती है ।

4. कोई रिकॉर्ड पॉइंट नहीं :- क्रेडिट कार्ड  जारी करने वाली कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए रिकॉर्ड पॉइंट की सुविधा देने का दावा करते हैं परंतु डेविड कार्ड के साथ एक्सीडेंट केवल कुछ ही बैंकों द्वारा दी जाती है ।

5. क्रेडिट स्कोर पर कोई प्रभाव नहीं :- जब आपका क्रेडिट स्कोर खराब है तो उसे आप सुधारना चाहते हैं तो आप डेबिट कार्ड के जरिए नहीं सुधर सकते ।

6. क्रेडिट कार्ड की तुलना से ज्यादा रिस्की :- डेबिट कार्ड का सबसे बड़ा नुकसान यह होता है कि इसका लेनदेन सीधा आपके बैंक खाते से जुड़ा होता है किसी भी प्रकार के लेनदेन या खरीदारी करने पर आपकी बैंक खाते में से पैसे इस समय तुरंत ही काट लिए जाते हैं किसी कारणवश किसी लेनदेन के दौरान कोई समस्या आती है तो ऐसी स्थिति में बैंक खाते से पैसे जल्द ही काट लिए जाएंगे जिसे वापस पाने के लिए आपको बैंक के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं ।

7. धोखाधड़ी के मामलों में असुरक्षित :- लोगों के बीच जगत की कमी होने के कारण जाने अनजाने हम अपने डेबिट कार्ड का पिन किसी से अगर सांझा करते हैं तो यह हमारी मुश्किलें बढ़ा देता है बैंक कितने भी कोशिश क्यों न कर ले धोखाधड़ी करने वाले लोग कुछ ना कुछ दिमाग या तरीका लगाकर आपकी मेहनत के पैसे चांद ही मिनट में आपके खाते से गायब कर देते हैं ।

 सारांश

डेबिट कार्ड या  एटीएम कार्ड या फिर कहीं प्लास्टिक मनी आप  हर प्रकार से आप इसको जान गए हैं इससे जुड़े संभावित नुकसान कम और फायदे अधिक को आप सभी जान गए हैं अगर डेबिट कार्ड से किसी भी प्रकार की किसी शिकायत सुझाव या विचार आपके मन में हो तो आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर संपर्क कर सकते हैं ।

3 comments

comments user
Thnawat chatacan

which is still good now

comments user
Gowtham

Iam happy for this opportunity
Believe me car is beautiful and good 👍

comments user
Mahmudul ahmed

wow

Post Comment